कुशीनगर । जनपद कुशीनगर जिले पडरौना ब्लाक के ग्राम पंचायत जंगल नार छपरा में विगत दो दिन पहले अपने खेत में हल चलाने गए एक किसान की खेत में हुई अचानक हार्ड अटैक से हुई मृत्यु। पडरौना के जंगल नाहर छपरा के निवासी सुबह अपने में हल लेकर खेत जोतने गए लेकिन दोपहर के समय प्यास लगनेपर हल रोक कर पानी पीने पिते ही किसान महेश चौहान उम्र 45बर्षीय वही सो गए ।और सोए के सोए रह गए। दोपहर के समय घर उनकी पत्नी ने बताया कि में देर होने पर खेत में जाने पर देखा गया कि हल खेत में रखकर पेड़ के सोए पड़े हैं शरीर ठंड दे। आनन-फानन में परिजनों द्वारा महेश को जिला अस्पताल जाने पर डाक्टरों ने मृत्यु बताया। दुसरे दिन पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हर संभव मदद का दिया भरोसा। मौके पर प्रभंष चौहान ,राजकुमार चौहान मनोज राव परशुराम चौहान छोटे लाल खटीक ,राम आशीष चौहान
मृतक किसान के घर पर पहुचे सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल मंटू

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित