जबकि ग्राम सभाओं में विकास के नाम किया जा रहा है व्यापक घोटाला
रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
खड्डा, कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसिया के सागर टोला में ग्राम पंचायत के द्वारा बनने वाली गौशाला में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करके निर्माण कार्य किया जा रहा है। लाखो रूपए की लागत से बनने वाली गौशाला निर्माण में गुणवत्ताविहिन और घटिया स्तर के सामग्रीयो का उपयोग करके इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में गायों के लिए गौशाला का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इन गौशालाओं में गायों के लिए सुव्यवस्थित रूप से रहने के उद्देश्य से ही सरकार गौशाला आदि का निर्माण कार्य करवा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो के मिलीभगत से इन गौशालाओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन व घटिया ईट और सामग्री का उपयोग करके किया जा रहा है। जिससे यह निर्माण कुछ ही समय पश्चात क्षतिग्रस्त होने की अपार संभावना है।सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है कि ग्राम सभाओ में अच्छा विकास कार्य हो और ग्रामसभा के लोगों को इसकी अच्छी सुविधा मिले। इसी प्रकार सरकार ने एक नया योजना चलाई गौशाला की, जिसमें पशु सुरक्षित रह सके।वही ग्राम पंचायत परसिया के पटई मद्धेशिया का गौशाला निर्माण में गुणवत्ता विहीन और घटिया स्तर के सामग्रीयो का उपयोग करके निर्माण कार्य बेधडक जारी है जबकि ब्लॉक स्तरीय जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं है।ग्राम सभाओं में विकास के नाम पर घटिया स्तर के सामग्रियों के द्वारा गुडवत्ता विहिन पूर्वक काम हो रहा है, जबकि इन सभाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के कार्यों की सूचना जिम्मेदारों तक पहुचती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है और हर मामले में लीपापोती कर दी जाती है। जिससे इन विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग जा रहा है।उक्त प्रकरण में जब ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश किया तो उनका नम्बर कवरेज एरिया के बाहर बता रहा था।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित