सिकरीगंज। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं सधन मिशन इन्द्रधनुष को लेकर उरूवां सभागार मे ए एन एम व आशा बहुओं का बैठक किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डांक्टर जेपी तिवारी ने कहा संचारी रोग अभियान के तहत मरीजो को समुचित इलाज कराने के लिए अस्पतालों मे जाए और संक्रमक रोगो से बचने के लिए डाक्टर की सलाह पर दवा ले । आशा बहुओं को संचारी रोगो से बचाव व लोगों को जागरूक करने के लिए गावों मे जाकर उन्हें बताए ।मिशन इंद्रधनुष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 02 अप्रैल से चलेगा।आशा बहु गावो में जाकर दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों के बारे में लोगों को जानकारी दे एव जहा रहे वहा साफ सफाई रखे तथा बच्चो को मच्छरों से बचाने के लिए मंछरदानी का प्रयोग करे ।भोजन करने से पहले हाथ को धूले तथा 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण जरूर करे जिससे गंभीर बिमारियों से बचाव हो । उक्त बैठक में जेपी तिवारी, शिवधनी यादव, नवनीत, रबी यादव, करूणा मौर्या,सविता यादव, रेखा श्रीवास्तव, अंकिता यादव, अंजू सिंह, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, रीना, रीतू,चंदा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को करे जागरूक :डा० जेपी तिवारी

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित