Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम दिव्या मित्तल ने गार्गी महिला प्रेरणा लघु उद्योग का फीता काटकर किया शुभारंभ

Spread the love

संतकबीरनगर। जनपद के विकास खण्ड सेमरियावां के अंतर्गत गार्गी प्रेरणा महिला लघु उद्योग रजापुर सरैया में शुरुआत हुई। जिसमें 300 स्वयं सहायता महिला समूह द्वारा 30 हजार अंशदान लिया गया। जो लगभग 90 लाख की लागत से लघु उद्योग शुरुआत की गई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित गार्गी महिला प्रेरणा लघु उद्योग का उदघाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर के किया।

जिलाधिकारी ने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ ली सेल्फी

जिलाधिकारी ने बताया कि हर गांव में पोषाहार वितरित होता था उसके लिए एक नई फैक्ट्री लगी है।पोषाहार की पैकिंग कर के ब्लॉक के सेंटरो पर वितरित होगा। यह बहुत ही अच्छा प्रयास है महिलाओं व उनके परिवार के उत्थान के लिए अच्छा कदम है। समूह की अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि इस प्लांट में 18 महिलाएं काम करेंगी।जिनको ₹8000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। महिलाओं को सफल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए खास तैयारी चल रही है। इस लघु उद्योग से 3 ब्लॉक बेलहर कला,सांथा तथा सेमरियावां के पुष्टाहार सेंटरों में पोषाहार यही से भेजा जायेगा। इस दौरान सीडीओ एस एन श्रीवास्तव, बी डी ओ बेलहर कला विनोद मणि त्रिपाठी, बी डी ओ सेमरियावां हरी पूजन सिंह, डी सी एन आर एल एम जीशान रिजवी, बीएमएम पी के सिंह, उपेंद्र कमलापति त्रिपाठी, मनोज कुमार मल्ल, माही महजबीब, अरविंद कुमार, संतराम चौधरी, सचिव सुधा,कोषाध्यक्ष पूनम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon