संतकबीरनगर।आगामी पर्व धनतेरस,दीपावली, भैयादूज,छठ्ठ के त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाएं । शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी न करें पुलिस प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए है किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी ।

किसी भी तरह की आशंका होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे असामाजिक तत्वों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकें। बखिरा थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर एवं सीओ मेहदावल अम्बरिश सिंह भदौरिया ने कहा कि दीपावली का पर्व शुरू होने वाला है शासन के निर्देशों का अनुसरण करते हुए ही आप सभी लोग त्यौहार मनाए त्यौहार में किसी भी तरह के पटाखे का उपयोग ना करें पटाखे बेचते एवं पटाखे फोड़ते वक्त पकड़े जाने पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी बखिरा विजय नरायन प्रसाद ने कहा कि हर पर्व प्रेम व भाईचारे का प्रतीक होता है त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें इस दौरान उपस्थित चौकी प्रभारी दुर्गजोत उ०नि०रमेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी बखिरा हरिंदर पाठक, चौकी प्रभारी राजेडीहा विवेकानंद तिवारी,एसएसआई संदीप राय, उ०नि०विजय बहादुर सिंह, सुभाष चंद विश्वकर्मा, कमलेश यादव, जोखन चौधरी, प्रदीप यादव, निखिल यादव बखिरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांवों के लक्ष्मी पूजा के आयोजक एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।