संतकबीरनगर।आगामी पर्व धनतेरस,दीपावली, भैयादूज,छठ्ठ के त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाएं । शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी न करें पुलिस प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए है किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी ।

किसी भी तरह की आशंका होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे असामाजिक तत्वों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकें। बखिरा थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर एवं सीओ मेहदावल अम्बरिश सिंह भदौरिया ने कहा कि दीपावली का पर्व शुरू होने वाला है शासन के निर्देशों का अनुसरण करते हुए ही आप सभी लोग त्यौहार मनाए त्यौहार में किसी भी तरह के पटाखे का उपयोग ना करें पटाखे बेचते एवं पटाखे फोड़ते वक्त पकड़े जाने पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी बखिरा विजय नरायन प्रसाद ने कहा कि हर पर्व प्रेम व भाईचारे का प्रतीक होता है त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें इस दौरान उपस्थित चौकी प्रभारी दुर्गजोत उ०नि०रमेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी बखिरा हरिंदर पाठक, चौकी प्रभारी राजेडीहा विवेकानंद तिवारी,एसएसआई संदीप राय, उ०नि०विजय बहादुर सिंह, सुभाष चंद विश्वकर्मा, कमलेश यादव, जोखन चौधरी, प्रदीप यादव, निखिल यादव बखिरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांवों के लक्ष्मी पूजा के आयोजक एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा