संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं उनके सहयोगी अन्य विभागों द्वारा चलाये जा रहें सभी कार्यक्रमों/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा किया। जिसमें मुख्य रूप से आगामी माह में होने वाले मिशन इन्द्रधनुष अभियान, फाइलेरिया अभियान के सफल संचालन हेतु अब तक की गयी तैयारियों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आई0बी0 विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिक्षक डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 मोहन झा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।