सुजौली, बहराइच । सुजौली थाना क्षेत्र के टेपरा बाजार में ज्वेलरी की दुकान पर दो युवक चांदी बेचने आए थे दुकानदार मित्तल सोनी को जब संदेह हुआ तो उन्होंने चांदी की जांच की तो चांदी नकली निकली तो उन्होंने एक युवक सोनू को पकड़ लिया इस दौरान एक युवक ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया और एक युवक सोनू पुत्र कुंजबिहारी निवासी लख्य्या नानपारा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया इस दौरान मोके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और चोर से सभी पूछताछ करने लगे चोर के द्वारा चांदी के बारे में सही जानकारी ना देने पर ग्रामीणों के द्वारा सुजौली पुलिस को सूचना दे दी गई है सुजौली पुलिस के द्वारा युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है
नकली चांदी के साथ पकड़ा गया युवक ,एक हुआ फरार



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।