बहराइच। नेपाल जा रही चावल लदी ट्रक में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक और खाद्यान्न जल चुका था। कोतवाली नानपारा क्षेत्र ने रूपईडीहा नानपारा संपर्क मार्ग पर ओवर ब्रिज बना हुआ है। ओवर ब्रिज से होकर रविवार को ट्रक चावल लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने देखा कि ट्रक में आग लगी है। सभी ने ट्रक चालक को सूचना दी। ट्रक चालक ने वाहन को रोका। इसके बाद चालक और खलासी वाहन से नीचे उतरे।दमकल विभाग को सूचना दी गई।दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक का और खाद्यान्न जल चुका था। अग्निकांड की सूचना पर कोतवाल भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।
ओवर ब्रिज पर चावल से लदी ट्रक बनी आग का गोला, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि