मरीजों का होगा निशुल्क इलाज
रिपोर्ट-हरीश सिंह
संतकबीरनगर।संयुक्त जिला चिकित्सालय में किडनी मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में पीपीपी मॉडल के तहत 10 बेड का डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार हो गया है।सिर्फ उदघाटन की ही देरी है।आपको बता दें कि गुर्दा रोगियों के लिए बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। अब गुर्दा संबंधित मरीजों को प्राइवेट या बाहर इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए सरकार द्वारा जिला अस्पताल में 10 बेड का निःशुल्क डायलिसिस केंद्र की स्थापना की गई है। एक मरीज के डायलिसिस में लगभग 4 घंटे समय लगते है। जिससे एक दिन में यहां 20 से 30 मरीजों का डायलिसिस किया जा सकता है। इसके खुल जाने से गरीब मरीजों को किडनी का इलाज कराने में ज्यादा पैसा लगने से नहीं करा पाते थे। क्योंकि किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए हजारों रुपये लगते हैं, लेकिन अब उन्हें जिला अस्पताल ने निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
किडनी मरीजों को मिलेगा लाभ
संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. ओपी चतुर्वेदी ने कहा कि डायलसिस सेंटर बनकर तैयार है,थोड़ी बहुत जो स्टाफ की कमियां है,जल्द दूर कर ली जायेगी।उन्होंने कहा कि किडनी मरीजों के लिए अब निशुल्क इलाज के लिए डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार हो गया है। जो जल्द ही किडनी मरीजों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के मरीजों को गोरखपुर और लखनऊ डायलिसिस कराने के लिए जाना पड़ता था। इतना ही नहीं प्राइवेट में काफी खर्च होने की वजह से बहुत सारे मरीज अपनी किडनी का इलाज नहीं करा पाते थे। जिन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए संतकबीरनगर जिले को निशुल्क 10 बेड का डायलिसिस सेंटर दिया है, जो पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। अब सिर्फ उद्घाटन करने की देरी है। उसके बाद उन सभी मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगी।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।