बहराइच। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार सुबह से शुरू होगी। इसके लिए 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर चंद्रपाल ने बताया कि जिले के 104 विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल में 32913 और इंटर मीडिएट में 22752 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी।
24 मार्च से 104 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, 55 हजार छात्र होंगे शामिल

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित