Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

संपूर्ण रुप से नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियां पूर्ण- डीएम

Spread the love

बाराबंकी । परिषदीय परीक्षा 2022 के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केन्द्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त व्यवस्थापकों, मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट की एक महत्वपूर्ण बैठक पी एल मेमोरियल डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुई। परिषदीय परीक्षा 2022 की अनुश्रवण समिति की इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सम्पूर्ण रूप से नकल विहीन परीक्षा कराने की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी है। केन्द्र व्यवस्थापक, एवं अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के साथ परीक्षा केन्द्र पर शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने का दायित्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट का भी है। केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त कोई भी मोबाइल फोन नही रखेगा। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए डबल लॉक की आलमारी में उन्हें जिस स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा वहाँ सीसीटीवी 24 घण्टे अनवरत रूप से क्रियाशील रहेंगे। इस कक्ष में कोई भी मोबाइल का प्रयोग नही करेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व ही पालीवार परीक्षार्थियों की गणना करके कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा देनी है और उसको निर्धारित पोर्टल पर अंकित भी कर देना है।डबल लॉक में एक लॉक की एक चाभी केंद्र व्यवस्थापक के पास , दूसरे लॉक की एक चाभी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के पास और प्रत्येक लॉक की शेष चाभियाँ सील करके स्टेटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में परीक्षा केन्द्र में सुरक्षित रहेगी। राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी के प्रधानाचार्य राधेश्याम ने बताया कि परीक्षा समाप्ति के बाद जनपद मुख्यालय पर स्थित संकलन केन्द्र पर निर्धारित प्रपत्र के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के सील्ड बण्डल, बण्डलवाहक के माध्यम से जमा किए जाएंगे। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को अलग रखते जाना है। प्रत्येक परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना अनुक्रमांक एवं उत्तर पुस्तिका का सीरियल नम्बर लिखना अनिवार्य है। वह इस सीरियल नम्बर को अपने उपस्थित पत्रक में भी अंकित करेगा। बैठक में उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट विजय त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पाण्डेय, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल हसनपुर टांडा गुरुदयाल, जी आई सी बेलहरा प्रधानाचार्य डी पी तिवारी,प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी, राम कुमार गिरी,आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon