रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
मिठौरा बाजार-महाराजगंज।सोमवार को ग्राम सभा मोरवन में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम सभा मोरवन में श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया।इस कलश यात्रा में हाथी घोडो के साथ लगभग दर्जनों ट्राली ट्रेक्टर मोटरसाइकिल से लोग इस यात्रा में शामिल हुए।तथा1001 कन्याओं ने कलश लेकर मिठौरा पहुंची जहां पर ज्योतिषाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही कलश में जल भरा गया। यह कलश यात्रा मोरवन से शुरू होकर भुलाना मिश्रौलिया सेमरा बरोहिया होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।जंहा पर ज्योतिषाचार्य एवम विद्वत जनो द्वारा कलश स्थापना कराया गया।दर्शको के मनोरंजन के लिए बरोहिया के रामलीला मंडली का जो रात्रि 8 बजे से दर्शको का मनोरंजन कराएंगे। इस दौरान इस समिति के अध्यक्ष गोपाल पांडेय उपाध्यक्ष शेषनाथ गुप्ता महामंत्री धीरज वर्मा रामदेव यादव अमरनाथ वर्मा रामबृक्ष यादव सहित ग्राम सभा के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि