डीजे की धुन पर नाचे युवा
सुजौली, बहराइच । मोतीपुर तहसील के ग्राम पंचायत चफरिया में होली महापर्व के अवसर पर सबसे पहले होलिका दहन किया गया इसके पश्चात सुबह से ही युवाओं ने जमकर होली खेली इस दौरान युवाओं के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में होली खेली गई इसके साथ-साथ डीजे की धुन पर जमकर नाचे युवा युवाओं ने बताया लगातार कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण होली प्रभावित हो रही थी लेकिन दो साल पश्चात एक बार फिर होली जबरदस्त तरीके से खेली गई इस दौरान चफरिया निवासी बंटी सिंह चौहान ने बताया की चफरिया में 10 तारीख से ही होली खेली जा रही है भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने की खुशी में लगातार अबीर गुलाल खेला जा रहा था इसके पश्चात 18 तारीख से होली का त्यौहार चालू हो गया इस दौरान युवाओं ने जमकर होली खेली है इस दौरान पूर्व प्रधान चफरिया राजेंद्र प्रसाद चौहान,रविंद्र कुमार चौहान ,प्रेम चौहान ,राधेश्याम निषाद दीपक मद्धेशिया भागीरथ चौहान ,बंटी सिंह चौहान ,रामचंद्र मौर्य ,भारत लाल चौहान ,राम नरेश चौहान, शिवदयाल राजपूत के साथ काफी संख्या में युवाओं ने होली खेली और एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित