रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
सोनौली–महराजगंज ।जनपद के सोनौली कोतवाली के पास पहले से सोनौली बाईपास पर खड़ी ट्रक में सवारियों से भरी लबालब टेंपो द्वारा ठोकर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो सवारी बुरी तरह से घायल हो गए।घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया है जहां पर उनका इलाज चल रही है उक्त घटना शनिवार की शाम लगभग चार या पांच बजे की बताई जा रही है। टेंपो मे सवार बेमुआ पेआऊर कन्नौर केरला निवासी 47 वर्षीय युवक संतोष मैथ्यू पुत्र मैथ्यूमनी कोली चिरैली का मौके पर मौत हो गई । वही दूसरा व्यक्ति शान्ती नगर वार्ड नम्बर 13 भैरहवा नेपाल निवासी उम्र करीब 45 वर्षीय सुबाष धोबी पुत्र हेमराज रतनपुर सीएचसी पहुंचते ही दम तोड़ दिया और तीसरा व्यक्ति जुगौली सोनौली निवासी मोहम्मदीन की चार वर्षीय पुत्री महजवी की मौत नौतनवा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई और बुरी तरह से घायल नेपाल बगौली जिला रून्देही की 18 बर्षीय मन्जू कुर्मी पुत्री संतराम , 19 वर्षीय परमशीला पुत्री जनार्दन यादव रतनपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर डाक्टरों द्वारा उनका उपचार चल रहा है।वहीं पर उक्त मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा