पिपरा बाजार,कुशीनगर। सम्मानित व्यक्तित्व एवं समाजिक आर्थिक एवं व्यक्तिगत विकास के प्रखर प्रणेता ग्राम सभा चीतहां के पूर्व प्रधान श्री राघवेंद्र मिश्रा आज से 1 बरस पूर्व सामाजिक आर्थिक व ग्राम सभा के विकास के नेतृत्व की जिम्मेदारी अपने 7 सितारों के जिम्मे सौपकर दुनिया से अलविदा ले लिए जिनकी पुण्यतिथि पर उनके सात सितारे अर्थात सात बेटे श्री संतोष मिश्र अजय मिश्रा राजकुमार मिश्रा मनोज मिश्रा अशोक मिश्रा दिलीप मिश्रा एवं रंजन मिश्रा ने सुसज्जित वेद व धर्म ग्रंथों के अनुरूप सुंदरकांड एवं विष्णु सहस्त्र का पाठ करा कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति की अर्चना वह प्रार्थना कर अपने जीवन में सामाजिक आर्थिक एवं व्यक्तिगत विकास की संकल्प लेते हुए अश्रु के दो बुद पिता के चरणो में समर्पित कर अपने को धन्य किये एवं अपने पीता की पुण्यतिथि पर आम आंवला एवं फल वृक्ष को लगाकर अपने को गौरवान्वित महसूस किए इस अवसर पर ग्राम सभा चीतहां के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे |
पूर्व प्रधान चीतहां श्री राघवेंद्र मिश्र जी की मनाई गई पुण्यतिथि



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा