रिपोर्ट -श्याम सुंदर पासवान
पनियरा-महराजगंज।जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलटिकरा, टोला सोईया में शनिवार की आधी रात को पूस की झोपड़ी में आग लगने से13 बकरियों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा में नीलम पत्नी शिवकुमार ने बताया कि मच्छर के प्रकोप से बकरियों को बचाने हेतु खरपतवार और भूसा का कउड़ा जलाकर घर के एक कोने में रख दिया गया था ताकि उक्त बकरियों को मच्छर से बचाया जा सके ऐसी प्रक्रिया आए दिन होती रहती है परंतु ऐसा कभी नहीं हुआ था। कउड़े की वजह से लगभग आधी रात को झोपड़ी में आग लग गई नीद खुलने पर देखा तो घर जल रहा है।शोरगुल करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक पूस की झोपड़ी के साथ 13 बकरियां जल कर खाक हो गई



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।