रिपोर्ट -श्याम सुंदर पासवान
पनियरा-महराजगंज।जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलटिकरा, टोला सोईया में शनिवार की आधी रात को पूस की झोपड़ी में आग लगने से13 बकरियों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा में नीलम पत्नी शिवकुमार ने बताया कि मच्छर के प्रकोप से बकरियों को बचाने हेतु खरपतवार और भूसा का कउड़ा जलाकर घर के एक कोने में रख दिया गया था ताकि उक्त बकरियों को मच्छर से बचाया जा सके ऐसी प्रक्रिया आए दिन होती रहती है परंतु ऐसा कभी नहीं हुआ था। कउड़े की वजह से लगभग आधी रात को झोपड़ी में आग लग गई नीद खुलने पर देखा तो घर जल रहा है।शोरगुल करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक पूस की झोपड़ी के साथ 13 बकरियां जल कर खाक हो गई
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित