Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

‘ध्येय यात्रा’ पुस्तक के अग्रिम पंजीयन हेतु भाषा विश्वविद्यालय बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन।

Spread the love

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीवीपी के संगठन मंत्री घनश्याम शाही रहे।

कुलानुशासक डा. प्रवीण कुमार राय एंव सहायक कुलानुशासक डा. हारून रशीद रहे कार्यक्रम समन्वयक।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीवन गाथा का 800 पृष्ठ के पुस्तक स्वरूप में होगा प्रकाशन।

लखनऊ-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की करीब सात दशक एतिहासिक जीवन गाथा का इतिहास लगभग 800 पन्ने की ध्येय यात्रा पुस्तक दो खंडों में प्रकाशित हो रही है। ‘ध्येय यात्रा’ पुस्तक के अग्रिम पंजीयन हेतु शनिवार केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में एक बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही रहे। कार्यक्रम समन्वयक कुलानुशासक डा. प्रवीण कुमार राय एंव सहायक कुलानुशासक डा. हारून रशीद रहे।इस मौके पर बोलते हुए एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि लगभग 800 पन्नों की यह पुस्तक 2 खंडों में प्रकाशित की जायेगी जिसके माध्यम से जनमानस को एबीवीपी की आदर्श ऐतिहासिक गाथा से अवगत कराया जाएगा। भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर माहरूख मिर्जा ने छात्रों को अपने ज्ञानवर्धन को बढ़ावा देने हेतु पुस्तकों के पठन पाठन में रुचि लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार राय ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही सफलता के साथ क्रियान्वित किया ।सहायक कुलानुशासक एवं कार्यक्रम समन्वयक डा. हारून रशीद ने छात्रों एवं शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या ने पंजीयन कराने पर बल दिया। उपकुलानुशासक डॉ नलिनी मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देने के साथ ही मुख्य अतिथि घनश्याम शाही को बुके भी भेंट किया डॉ लक्ष्मण सिंह ने प्रोफेसर माहरूख मिर्जा को बुके देकर सम्मानित किया।इस अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सफल संगोष्ठी में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर चंदना डे, अर्थशास्त्र के डा. राहुल मिश्रा, डा. उधम सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon