बाराबंकी । रघुराज पुत्र स्व0 रामचेले निवासी ग्राम मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी द्वारा अपने छोटे भाई जमुना प्रसाद की गायब होने के सम्बन्ध में थाना दरियाबाद पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। दिनांक 18.02.2022 को वादी उपरोक्त ने थाना दरियाबाद पर तहरीर दी कि उसके छोटे भाई जमुना प्रसाद का अपहरण दुर्गेश कुमार आदि द्वारा कर लिया गया है। इसके आधार पर थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 63/2022 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया और को जमुना प्रसाद का शव गांव रहिमापुर स्थित खेत मिला। घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित सर्विलांस टीम प्रभारी अनिल कुमार पांडे एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद दुर्गा प्रसाद शुक्ला व पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 12.03.2022 को हत्या की घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तगण रघुराज पुत्र रामचेले निवासी मालिनपुर , हरिबक्श उर्फ उपदेश पुत्र रघुराज निवासी मालिनपुर, राजेश पुत्र रघुराज, प्रमोद कुमार पुत्र भारतराम निवासी नोहरेपुर, पूर्णमासी पुत्र माधवराम निवासी मेडई का पुरवा , मुन्ना उर्फ शुभम् पुत्र विश्राम निवासी लखनिया क्यामपुर , मनीष कुमार उर्फ मल्ले पुत्र केशनलाल निवासी मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ ,कोयला उर्फ संजू पत्नी मनीष कुमार उर्फ मल्ले निवासी मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही से आलाकत्ल ईट का अद्धा, तेजाब बोतल, कपड़े, मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि रघुराज अपने विरोधी दुर्गेश कुमार आदि को फंसाने के लिए अपने भाई जमुना प्रसाद को गायब कर अपनी भतीजी ग्राम मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ के यहां छुपा दिया और इस सम्बन्ध में विरोधियों के विरूद्ध अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जब लगभग एक सप्ताह हो गया तो जमुना प्रसाद द्वारा घर जाने एवं पुलिस को सारी बातें बताने के सम्बन्ध में कहा गया। इस पर अभियुक्त रघुराज ने अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ जमुना प्रसाद की दिनांक-18.02.2022 को हत्या कर दी। शव पहचान में न आये इसलिए तेजाब से चेहरे को जला दिया तथा बाल पुरवा नहर के पास जंगल में छिपा दिया, इसके बाद दूसरे दिन शव को वहां से लाकर ग्राम रहीमापुर स्थित खेत में डाल दिया।
जमुना प्रसाद हत्याकाण्ड का सफल अनावरण अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित