Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भाजपा की प्रचंड जीत- कार्यकर्ताओं ने होली व दीपावली एक साथ मनाई गई

Spread the love
  • बाराबंकी । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने निर्धारित समय से मतगणना जनपद की स्थानीय नवीन गल्ला मंडी में पोस्टल मतों की गणना से प्रारंभ हुई। प्रारंभ से ही भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बना लिया,जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा। भाजपा के कार्यालयों में देर रात तक जय श्रीराम के नारे लगातार लगाए जाते रहे। जनपद की भाजपा के हैदरगढ़ विधानसभा से दिनेश रावत, दरियाबाद विधानसभा सीट से सतीश चंद शर्मा, बाराबंकी सदर से सपा पार्टी के सुरेश यादव, जैदपुर से सपा पार्टी के गौरव कुर्सी विधानसभा से साकेंद्र वर्मा बिजई घोषित हुए। खबर लिखे जाने तक रामनगर विधानसभा की काउंटिंग चलती रही। नगर पालिका परिषद बाराबंकी में चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव व सभासदों ने भाजपा की प्रचंड बहुमत के उपलक्ष में जश्न जश्न। दीपावली होली एक साथ मनाई गई। यहां पर रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की अगुवाई में टेलीविजन की आरती उतारी गई। यह आरती कोई देवी मां की नहीं बल्कि टेलीविजन की थी। भाजपा की प्रचंड जीत पर पूर्व चेयरमैन राम शरन पाठक बेसन ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। भाजपा की पूर्ण बहुमत से प्रचंड जीत होने पर सभासद संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह , अमरजीत श्रीवास्तव टिल्लू, आरपी सिंह, आलोक वर्मा, प्रेमचंद प्रेम, मोनी शर्मा, दिनेश तिवारी, बबलू कनौजिया, अजय तिवारी, मनोज गुप्ता गोविंदा, शील प्रकाश शुक्ला, बाबुल ,पंकज मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा बबलू, देवी प्रसाद त्रिवेदी, लक्ष्मी शंकर अवस्थी, पंकज पाठक सहित जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्र के वासियों ने जगह जगह लड्डू बांटकर खुशी व्यक्त की।
[horizontal_news]
Right Menu Icon