रिपोर्ट-अहमद रजा
ठूठीबारी, निचलौल,महाराजगंज।जिले के ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कबाड़ की तस्करी का मामला प्रकाश में आ रहा है नेपाल से बड़े पैमाने पर भारत लाई जा रही कबाड़ का स्क्रैप एसएसबी की 22वीं वाहिनी के द्वारा बरामद किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार नेपाल राष्ट्र से भारत में लाया जा रहा कबाड़ कानूनी तौर पर प्रतिबंधित किया गया है।उसके बावजूद भी कबाड़ की तस्करी जोरों पर है।आपको बताते चलें कि 22वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी के स्पेशल पेट्रोलिंग टीम ने भारत नेपाल सीमा से सटे कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के दो अलग अलग जगहों से ट्रैक्टर ट्रॉली परकबाड़ से लदी तस्करी को बरामद किया है।नेपाल से भारी पैमाने पर लाये जाने वाले स्क्रैप में लगभग एल्मुनियम स्क्रैप 3200 किलोग्राम, प्लास्टिक कबाड़ 1000 किलोग्राम व पुरानी बैट्री करीब 2700 किलोग्राम अनुमानित के तौर पर कुल लगभग सात टन नेपाली कबाड़ बरामद हुआ। जो तस्करी के जरिए नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में अवैध तरीके से लाई जा रही थी। भारतीय ट्रैक्टर ट्रॉली यूपी 56 बी 3614 पर लदी भारी मात्रा में नेपाली स्क्रैप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही पर एक तस्कर भागने में सफल रहा।22 वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा जांचोपरांत मे कबाड़ की तस्करी करने वाले आरोपियों ने अपना नाम रामकिशन पुत्र लक्ष्मण उम्र करीब 51वर्ष व राजू पुत्र रामनरेश उम्र करीब 39 वर्ष ग्राम सभा चटिया थाना कोतवाली ठूठीबारी के रूप में बताया। बरामद कबाड़ व ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़े गए दोनों युवकों को कस्टम विभाग स्थल सीमा चौकी ठूठीबारी को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि