रिपोर्ट-कुलदीप सिंह भदौरिया
कानपुर देहात ।श्री त्यागी जी आश्रम सरैया मैथा कानपुर देहात में चल रही भागवत कथा के अंतर्गत छठे दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी महाराज ने भक्तों को कंस वध की कथा सुनाते हुए संदेश दिया कि कंस ने कई प्रकार से पापाचार दुराचार भ्रष्टाचार किया पर भगवान ने अवतार लेकर के कंस के जीवन को समाप्त किया और धर्म की स्थापना की मां ने समाज को बताया हो कि कोई कितना भी अत्याचारी क्यों ना हो एक न एक दिन उसका अंत निश्चित है प्रदीप जी मिश्रा ने कथा के माध्यम से आज जो विश्व में रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध चल रहा है कथा के माध्यम से उस ओर इशारा करते हुए बताया कि हमें आपको चाहिए कि हमारा राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि होना चाहिए हमें राष्ट्र के लिए देश के लिए सदैव अपनी जान तक की बाजी लगाने पड़े तो हमें तैयार रहना चाहिएसाथ ही कथा के माध्यम से उन वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने इस भारत देश को मुगलों के साम्राज्य से ब्रिटिश हुकूमत से बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया और वर्तमान समय में जितने भी भारत देश के जो सैनिक हैं उनको साधुवाद देते हुए व्यास जी ने कहा कि यह सब हमारे सच्चे पहरी हैं जो अपने जीवन को भारत देश की व्यवस्था के लिए सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जब हम आप सभी सर्दियों में घरों में रजाई के अंदर सो रहे होते हैं तब यह वीर जवान माइनस डिग्री के टेंपरेचर में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं हम आप जब गर्मियों में एसी और कूलर में सो रहे होते हैं तब यह चिलचिलाती धूप में सीमा पर तैनात होते हैं हम आप सभी जब बरसात में घरों में बैठे होते है पर यह वीर जवान देश की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित होते हैं महाराज जी ने इन सभी सैनिकों के चरणों में नमन करते हुए कहा कि यह हमारे देश के सच्चे प्रहरी हैं और हमें चाहिए कि हम अपने प्रत्येक घर से अपने एक बच्चे को जरूर राष्ट्र की सेवा के लिए देश की सेवा के लिए आगे करें जिससे हमारा भारत देश समृद्ध बने शक्तिशाली बनेयह कथा 9 मार्च तक चलेगी 10 मार्च को विशाल 21 गांव का भंडारा है कार्यक्रम के आयोजक श्री खंडेश्वर जी महाराज इस अवसर पर मुलायम यादव राम सजीवन कुशवाहा पंकज कश्यप आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी पवन मिश्रा शिवम तिवारी गोरेलाल हरभजन सिंह शिव करण सिंह मालती देवी रूबी देवी आदि आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा