Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

माखन चोरी करके भक्तों के मनोरथ को किया सफल

Spread the love

राकेश मिश्रा

कानपुर देहात । श्री त्यागी जी आश्रम ह्रदयपुर सरैया मैथा कानपुर देहात में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा में भक्तों को कथा सुनाते हुए बताया कि भगवान कृष्ण ने 6 दिन की आयु में पूतना को मारा 1 महीने में सकटासुर मारा 1 वर्ष में त्रणावर्त को मारा वह भगवान ने माखन चोरी लीला की माखन चोरी लीला में भगवान ने भक्तों के मनोरथ को सफल करने के लिए और अपने सभी मित्रों को तुष्ट और पुष्ट बनाने के लिए ब्रजमंडल के लोगों को माखन चोरी करके अपने मित्रों को भोजन कराया और माखन चोरी के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि हम समय प्रेम और सौहार्द के मध्य रहे आगे चलकर के भगवान ने गिरिराज गोवर्धन उठाया जो कि एक इंद्र को अहंकार हो गया था उस इंद्र के अहंकार को दूर करने के लिए गिर्राज जी का पूजन करवा दिया है इसके बाद इन्हें बड़ी क्रोध में आकर के बरसात की लेकिन ब्रजमंडल के ऊपर एक बूंद भी नहीं आई परमात्मा की कृपा से कथा के माध्यम से लोगों को व्यास जी ने संदेश दिया कि हम सभी भगवान कृष्ण की कथाओं को सुनें और भगवान राम की लीलाओं को अपने जीवन में धारण करें क्योंकि कृष्ण कथा श्रवणीय है रामकथा अनुकरणीय है हमारे जीवन में भागवत का बहुत ही महत्व है क्योंकि सत्संग से हमें विवेक की प्राप्ति होती है और एक नवीन समाज का निर्माण होता है त्यागी जी आश्रम में भागवत कथा 9 मार्च तक चलेगी 10 मार्च को विशाल 21 गांवों का भंडारा रखा गया है आश्रम के महंत श्री श्री चेतन आनंद सरस्वती खणेश्वर जी महाराज ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि आप सभी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंइस अवसर पर प्रमुख रूप से वतन राज अग्निहोत्री कमलेश मिश्रा रोहित मिश्रा पवन मिश्रा जनार्दन यादव मुलायम यादव शिवदीन पाल रामचरण कुशवाहा भजन प्रसाद तिवारी आचार्य शिवम तिवारी आदि आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon