सूत्रों की माने तो नंदी के दूध पीने वाली प्रक्रिया बहराइच के गोपिया, लालपुर, व जिला श्रावस्ती के सिरसिया में भी देखी गई।
बहराइच । मोतीपुर थाना अंतर्गत स्थित गोपिया ग्राम सभा में महाकालेश्वर मंदिर अद्भुत चमत्कार देखने को मिला लोगों का कहना है कि इस शिव मंदिर में रविवार देर शाम से नंदी ने भक्तों के हाथ दूध पीना शुरू कर दिया यह खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और काफी संख्या में लोग हाथों में दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगे और देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी और नंदी को दूध पिलाने के लिए होड़ सी लग गई और लोग मंदिर पहुंचकर नंदी को दूध पिलाना शुरू कर दिये इस संबंध में लोगों से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि बहराइच जिले के लालपुर ,गोपिया तथा श्रावस्ती जिले के सिरसिया में भी नंदी को दूध पिलाते देखा गया है जहां काफी संख्या में लोग मंदिरों मे पहुंचकर नंदी को दूध पिला रहे थे यह भ्रम है या सच्चाई लेकिन लोग इसको आस्था से जोड़ रहे हैं।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा