Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गन्ना तौल केंद्र पर लिपिक की ओर से की जा रही घटतौली को किसानों ने पकड़ लिया

Spread the love

कुशीनगर ।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28वी के किनारे त्रिवेणी चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र पर लिपिक की ओर से की जा रही घटतौली को किसानों ने पकड़ लिया। इसको लेकर पहले केंद्र पर प्रदर्शन किया, उसके बाद नौरंगिया-कप्तानगंज सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।इसके बाद किसानों ने जाम समाप्त किया।सिरसिया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28वी के किनारे त्रिवेणी चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र है। सुनील यादव अपने गन्ने की तौल लक्ष्मीपुर धर्मकांटा पर कराकर केंद्र पर पहुंचे। वहां कांटा लिपिक आलोक प्रताप ने गन्ने की तौल की तो वजन में तीन क्विंटल का अंतर आया। घटतौली देख किसानों ने हंगामा किया तो चकमा देकर लिपिक रफूचक्कर हो गया। किसानों ने दूरभाष पर डीएम एस राजलिगम को इसकी सूचना देने के बाद सड़क जाम कर दिया। जयप्रकाश कुशवाहा, पप्पू यादव, अकबर, रहीम, बालेश्वर, सुनील, वीरेंद्र आदि किसानों का कहना था कि इस केंद्र पर लगातार घटतौली से किसान परेशान हो गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, एसआइ उमेश यादव, दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, मानवेंद्र सिंह, महेंद्र पांडेय आदि मौके पर पहुंचे तथा कांटा लिपिक के विरुद्ध किसानों से तहरीर लेकर और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon