रिपोर्ट-अमित मिश्रा
खड्डा, कुशीनगर। शनिवार को देर शाम खड्डा थाना में तहरीर देने आये फरियादी को दबंग यूवक ने सरेआम थाना गेट के सामने मारने लगे। फरियादी के साथ आये गांव के एक व्यक्ति की सुचना पर खड्डा पुलिस को लगते ही फरियादी व पिता- पुत्र को थाना में बैठाया। इस घटना को देख आस- पास के लोग आवाक रह गये। वही पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाही करने की बात कह रही है। खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल निवासी सुरेन्द्र अपने गांव के झिनकू बाबा के साथ थाना पर शनिवार को शाम करीब 5 बजे सिसवा गोपाल निवासी एक युवक पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर तहरीर देने आया था कि तब तक आरोपी युवक व यूवक के पिता द्वारा थोड़ी थोड़ी बात पर तहरीर देने की बात कहकर झगड़ा करने के लिये उतारु हो गये। तब तक यूवक के पिता ने सुरेन्द्र को मारने के लिये ललकारने लगे। जिस पर युवक ने सुरेन्द्र को मारने पीटने लगे। इतने में झिनकू बाबा ने थाना में पहुचकर सुरेन्द्र को मारने पीटने की सूचना दिया। जिस पर खड्डा पुलिस ने फरियादी समेत पिता- पुत्र को हिरासत में लेकर थाना में बैठाया। फरियादी सुरेन्द्र के साथ आये झिनकू बाबा ने बताया कि गांव के दबंग यूवक ने सुरेन्द्र के घर पहुचकर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत हल्का सिपाही को मोबाइल पर दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा थाना से बाहर होने की बात बतायी। जिसके बाद थाना पहुचकर सुरेन्द्र तहरीर देने खड्डा थाना जा रहा था कि उक्त दबंग यूवक द्वारा मारने – पीटने लगा। इस सम्बन्ध में एस एच ओ खड्डा धनवीर सिंह ने बताया कि तीनों को थाना में बैठाया गया है। अभी गस्ती पर है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाही की जायेगी।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।