Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सड़क हादसे में हुई मौत का मंजर देख जर्रे जर्रे की आंखें हुई नम, मौत के बाद सिस्टम दे गया न मरने वाला जख्म

Spread the love

बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर भागने के चक्कर में स्कूली बच्चों को कुचला

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

कोल्हुई-महराजगंज।जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोटन-कोल्हुई मार्ग पर इकरा इंटरमीडिएट कालेज के ठीक सामने एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारकर भागने के चक्कर में स्कूल जा रहे तीन बच्चों को बीच सड़क पर रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी है। सड़क हादसे की घटना आग की तरह फैल गई उसके बाद गांव के अगल बगल के लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार लोटन की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप चालक ने पहले एक बाइक सवार को ठोकर मारी।और भागने के चक्कर में साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को कुचल दिया।इस दर्दनाक सड़क हादसे में लबदहा निवासी वजीउल्लाह पुत्र अबु हुरेरा की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं पर फरहान व अब्दुल और बाइक सवार बबलू शर्मा को गंम्भीर चोटें आयी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक छात्र के परिजन घटना सुन आवाक रह गए सड़क हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में एसओ अजीत सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon