सिकरीगंज । थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिडरी में चोरी होने का मामला सामने आया है । प्रशव पीड़ा में जिला चिकित्सालय गए परिवार में बीती रात चोरों ने चालीस हजार नगदी समेत जेवरात उड़ा ले गए ।सुबह होने पर जब परिवार के लोगो ने देखा तब हदप्रद रह गए । घटना की सूचना सिकरीगंज पुलिस को दी गईं । मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई । परिवार के मुखिया का तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । बताते चले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिडरी निवासी राम सुरेश शुक्ला ने बताया मेरे पुत्र बिनोद के पुत्र बधू को बीते दिन देर शाम प्रशव पीड़ा हुआ । जिसको लेकर परिवार जिला अस्पताल चला गया था । हम लोग रोज की भांति खाना खा कर अपने अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सो गए ।जबकि हम और हमारी पत्नी घर के ओसारे में सो गए । देर रात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ गए है । छत के दरवाजा न होने से घर में घुस गए चोरों ने सो रहे कमरे की कुण्डी बाहर से लगाकर ।खाली पड़े घर मे रखे बक्से और आलमारी के ताले तोड़कर नगदी 40 हजार समेत जेवरात उड़ा ले गए । सुबह होने पर दरवाजा बंद होने पर आवाज देकर खुलवाया गया । घर के कुछ दुर गेहूं के खेत में समान बिखरा पड़ा मिला सिकरीगंज पुलिस को तहरीर देकर चोरी रिपोट दर्ज कराया है । वही सिकरीगंज पुलिस घटना की जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।
बीती रात घर में घुस कर नगदी सहित लाखो की चोरी!

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।