सिकरीगंज । थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिडरी में चोरी होने का मामला सामने आया है । प्रशव पीड़ा में जिला चिकित्सालय गए परिवार में बीती रात चोरों ने चालीस हजार नगदी समेत जेवरात उड़ा ले गए ।सुबह होने पर जब परिवार के लोगो ने देखा तब हदप्रद रह गए । घटना की सूचना सिकरीगंज पुलिस को दी गईं । मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई । परिवार के मुखिया का तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । बताते चले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र पिडरी निवासी राम सुरेश शुक्ला ने बताया मेरे पुत्र बिनोद के पुत्र बधू को बीते दिन देर शाम प्रशव पीड़ा हुआ । जिसको लेकर परिवार जिला अस्पताल चला गया था । हम लोग रोज की भांति खाना खा कर अपने अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सो गए ।जबकि हम और हमारी पत्नी घर के ओसारे में सो गए । देर रात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ गए है । छत के दरवाजा न होने से घर में घुस गए चोरों ने सो रहे कमरे की कुण्डी बाहर से लगाकर ।खाली पड़े घर मे रखे बक्से और आलमारी के ताले तोड़कर नगदी 40 हजार समेत जेवरात उड़ा ले गए । सुबह होने पर दरवाजा बंद होने पर आवाज देकर खुलवाया गया । घर के कुछ दुर गेहूं के खेत में समान बिखरा पड़ा मिला सिकरीगंज पुलिस को तहरीर देकर चोरी रिपोट दर्ज कराया है । वही सिकरीगंज पुलिस घटना की जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।
बीती रात घर में घुस कर नगदी सहित लाखो की चोरी!



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा