Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

छठे चरण का मतदान खत्म, 55 फीसदी पडे वोट

Spread the love

रिपोर्ट- अमित मिश्रा

कुशीनगर । विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को कुशीनगर जनपद के सातो विधानसभा सीटों पर करीब 54. 90 फीसदी मतदान हुआ। कोविड प्रोटोकॉल के कारण एक घंटे के विस्तार के बाद शाम छह बजे मतदान बंद हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह मतदान धीमा रहाऔर दिन ढलने के साथ इसमे तेजी आई। शाम को जब पोलिंग बंद हुई तब तक 54. 90 प्रतिशत मतदान के साथ 91 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे बंद गया। निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के खड्डा विधानसभा 329 मे 55 फीसदी वोटरो ने वोट की चोट दिया, जबकि पडरौना विधानसभा 330 मे 56. 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी तरह से 331 तमकुहीराज विधानसभा मे 55 प्रतिशत फाजिलनगर 332 विधानसभा मे 55. 17 फीसदी, कुशीनगर 333 विधानसभा मे 56. 5 फीसदी, हाटा 334 विधानसभा मे 53. 13 प्रतिशत और रामकोला आरक्षित 335 विधानसभा मे 53. 2 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते वोट की चोट की है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon