बाराबंकी । अधिकारियों की चुनाव में व्यस्तता के चलते सफाई कर्मी लापरवाह हो गए जिससे गांवों की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है गांवों में कीचड़ से लबरेज नालिया मुख्य मार्गों पर संड़ाध युक्त गंदे पानी का ठहराव जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत मिशन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं ।एक ओर सरकार करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा करके गांवों की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वहीं विधानसभा चुनाव पड़ने की वजह से विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में मशगूल हो गए तो सफाई कर्मी कुंभकर्णी नींद में मस्त हो गए जिसका आलम यह है कि विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत सैदनपुर के बरिया मोहल्ला चिकवा मोहल्ला तथा अकबरपुर जाने वाले मार्ग आदि स्थानों के मुख्य मार्गो के किनारे बनी नालिया कीचड़ से लबरेज हो चुकी हैं जिससे नालियों का गंदा पानी उफना करके इंटरलॉकिंग सीसी मार्गों पर बह रहा है वही औरेला गांव मरकामऊ के सुमिरन यादव के घर के पास साईं मोहल्ले में हुई प्लाटिंग पर गंदे पानी का ठहराव बना हुआ है ग्रामीणों की माने तो मरकामऊ के सुमिरन यादव के घर से मेन रोड साइड के किनारे नाले का निर्माण न होने के कारण रोड पर पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वही फैली गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।क्या कहते है सहायक खंड विकास अधिकारी इस संबंध में सहायक खंड विकास अधिकारी अभय शुक्ला ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में चल रही थी जिससे सफाई व्यवस्था की समस्या है शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी।
सफाई व्यवस्था ध्वस्त नालियां कीचड़ से पटी

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।