बाराबंकी । बाराबंकी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाराबंकी पुलिस द्वारा विद्यार्थियों/आमजन को सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स से खुद को सुरक्षित करने, अजनबियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय सतर्क रहने, फर्जी जॉब आफर से सावधान रहने, अपना बैंक खाता या कोई निजी डिटेल शेयर न करने, लॉटरी स्कैम जैसे ईमेल, मैसेज और फोन कॉल का जवाब न देनें एवं अनवेरिफाइड/अज्ञात स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करने से बचनें, असत्यापित लिंक पर क्लिक न करने, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाइपरलिंक / वेबलिंक्स / यूआरएल को ना खोलें, ये आपकी निजी और वित्तीय जानकारियों को जोख़िम में डाल सकते हैं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर अपराध की शिकायत और तत्काल मदद के लिए गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 (पूर्व में 155260) पर सहायता प्राप्त करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से बताया गया।
आम जनमानस को साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।