(प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना)
बाराबंकी । जे०बी०एस० स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुल्हदेपुर टिकैतनगर बाराबंकी में सामान्य ज्ञान मंथन प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया गया। परीक्षा देने आए सभी बच्चों का महाविद्यालय की ओर से रोली लगाकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के इण्टरमीडिएट कक्षा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मंथन प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उनके भविष्य निर्माण में सहयोग करना है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों में गजब का उत्साह दिखा। आयोजन सचिव कर्क हंस मिश्र ने बताया कि मंथन प्रतियोगिता में 17 फरवरी 2022 से आनलाइन एवं आफलाइन पंजीकरण शुरू हुआ जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने पंजीकरण कराया। आज की परीक्षा में पंजीकृत अधिकतम प्रतिभागी उपस्थित रहे। परीक्षा समिति के विजय वर्मा, संतोष मौर्य व बृजेश कुमार द्वारा परीक्षा सम्बंधी कार्य सम्पन्न किए गए। कार्यालय अधीक्षक मो० शुएब व हिमांशु प्रताप सिंह द्वारा आए हुए अभिभावकों का स्वागत सत्कार किया गया। जलपान समिति के नीरज वर्मा व कालिका प्रसाद वर्मा अनुराग व नरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को जलपान उपलब्ध कराया। बालिकाओं की सहायता में निशा पाण्डेय पुष्पा यादव मधु शर्मा विशालाक्षी ज्ञानवती ने पूरी सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस प्रतियोगिता में पी०डी०जैन इण्टर कालेज, श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कालेज भक्त दलगंजन विद्यापीठ इण्टर कालेज सुन्दरलाल दीक्षित इण्टर कालेज नूर मोहम्मद इण्टर कालेज जैदपुर मां भगवती इण्टर कालेज रामपुर हुलसा लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरियाबाद खंसा हाजी तुफैल इण्टर कालेज सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर परमहंस गुरूकुल अकादमी के प्रबंधक जय प्रकाश शुक्ल विश्राम गुप्ता भोला नारायण पाण्डेय अविनाश मौर्य सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा