Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गोरखपुर मंडल का पहला प्रशिक्षण केंद्र बना जनपद महाराजगंज *सोलर चरखा प्रशिक्षण सेन्टर का हुआ शुभारम्भ*

Spread the love

पनियरा-महराजगंज। जिले के पनियरा विकासखंड क्षेत्र के अन्तर्गत बभनौली मे रविवार को डा. लोहिया विक्लांग इन्टरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोलर चरखा प्रशिक्षण सेन्टर का उद्घाटन माननीय मण्डल प्रभारी सीताराम पांडेय ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी रामसिंह यादव ने कहा, कि सोलर चरखा महिलाओं की तकदीर सुधारेगा।तथा महिलाएं स्वावलंबी बनेगी।महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत सोलर चरखा दिया जाएगा। आत्मनिर्भर होने के लिए लघु एवं कुटीर उद्योगों की आवश्यकता है।मण्डल प्रभारी राम सिंह यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वर्तमान समय में लगभग बेरोजगारी की बाढ वाले समय में यह योजना वरदान साबित होगी। तथा मेहनत करके लोग अपने जीवन को सफल बना सकते इस अवसर पर कोइल प्रसाद जिला प्रभारी महाराजगंज,सुनील तिवारी ब्लॉक प्रभारी पनियारा, सुनीता पांडेय तहसील प्रभारी फरेंदा, शत्रुघ्न प्रजापति ब्लॉक प्रभारी बृजमनगंज, मधुर श्याम पोटर ट्रेनर पति बृजमनगंज,सत्यम पांडे ब्लॉक प्रभारी धानी, राज नारायण ओझा जिला प्रभारी गोरखपुर, लल्लन साहनी तहसील प्रभारी निचलौल, रजिया ख़ातून ट्रेनर पनियरा, सोनी गौड ट्रेनर पनियरा, विजय साहनी जिला प्रभारी कुशीनगर, महेन्द्र नाथ यादव तहसील प्रभारी कप्तानगंज, अनीता सहानी ब्लाक प्रभारी कैम्पियरगंज के साथ मीना देवी समेत प्रशिक्षणकर्ता एवं ट्रेनर उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon