Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जनता चुनेगी अपना प्रिय नेता

Spread the love

बाराबंकी । जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों के रविवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रायबरेली रोड स्थित मंडी स्थल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और जीआईसी मैदान से रवाना किया गया। ईवीएम, वीवी पैट, सैनी टाइजर, अन्य मतदान सामग्री लेने के लिए मतदान कार्मिकों को काफी मेहनत करनी पड़ी।जिले में कुल 2829 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें 3112 पीठासीन अधिकारी 3423 प्रथम पोलिंग ऑफिसर 3765 द्वितीय पोलिंग ऑफिसर तथा 4142 तृतीय पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 11320 कर्मचारियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इन पर नियंत्रण रखने के लिए जिले को 189 सेक्टरों और 20 जोन में बांटा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 487 रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 434 बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र में 472 जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में 477 दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में 502 रुदौली आंशिक में 23 तथा हैदर गढ़ में 434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने कहा कि जिले के सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें।अगर नहीं है पहचान पत्र, तो ये हैं विकल्प आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक और डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड फर्म द्वारा कर्मचारियों को जारी किए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र से लोग अपने मतदान का प्रयोग कर सकते है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon