Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

लोभ लालच से सभी दूर रहेंगे 27 फरवरी को नैतिक मतदान करेंगे

Spread the love

रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी

बाराबंकी । विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत स्वीप योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के निर्देशन में एवं उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर के मार्गदर्शन में तहसील हैदरगढ़ में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक परिषद प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त, इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा “मतदाता आमंत्रण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के रूप में विधानसभा हैदर गढ़ में संचालित है जिसके तहसील नोडल प्रभारी एसआरजी राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज चौथे दिन पूर्व निर्धारित स्लोगन” लोभ लालच से, सभी दूर रहेंगेl 27 फरवरी को, नैतिक मतदान करेंगे ll छात्र-छात्राओं की कॉपी पर लिखकर 26382 अभिभावकों को मतदान के आमंत्रण स्वरूप भेजा गया। जिसमें विकास खंड हैदरगढ़ से 450 , विकासखंड सिद्धौर से 12890,विकासखंड त्रिवेदीगंज सेेे सर्वाधिक 13081 स्लोगन बच्चों की कॉपियों पर लिखकर अभिभावकों को नैतिक मतदान आमंत्रण स्लोगन भेजा गया। वही कल के छात्र-छात्राओं की लिखी आमंत्रण स्लोगन पर 31730 अभिभावकों ने कॉपियों पर हस्ताक्षर व अगूठे के निशान के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने का समर्थन किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon