Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कांग्रेस प्रत्याशी किरन भारती के समर्थन में मोतीपुर सिंचाई कालोनी में आयोजित हुई इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा

Spread the love

देश को बस 4 लोग चला रहे हैं दो बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं – इमरान प्रतापगढ़ी

अब सब को तय करना है कि देश गांधी की विचारधारा से चलेगा कि गोडसे की विचारधारा से, वोट की चोट से करें व्यवस्था परिवर्तन – इमरान प्रतापगढ़ी

मिहीपुरवा(बहराइच)- बलहा विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दौर में सभी पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार प्रसार के विभिन्न तरीकों को अपनाकर माहौल को अपने पक्ष में करना चाहते हैं प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी से बलहा विधानसभा प्रत्याशी किरन भारती ने भी प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी किरन भारती के पक्ष में मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि का पार्टी प्रत्याशी किरन, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव शाह फैसल व कांग्रेस नेता शौकत खान द्वारा संयुक्त रुप से भव्य माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी कह रहे हैं कि हम 5 किलो राशन फ्री दे रहे हैं आप सब भाजपाइयों से सवाल करिए की आवारा पशुओं ने जो हमारी फसलें चरली है उसकी भरपाई कौन करेगा लोगों से अपील करते हुए कहा है कहा कि लोकतंत्र में वोट की चोट का बहुत महत्व है हम सब गांधी की विचारधारा के मानने वाले लोग हैं और वर्तमान सरकार के लोग गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं मोदी शाह और अंबानी अडानी पर हमला करते हुए बोला कि इसलिए तो देश को 4 लोग चला रहे हैं दो खरीद रहे हैं और दो बेच रहे हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी किरन भारती ने भी संबोधित किया उपस्थित जन समुदाय से भावुक अपील की करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच मैं लगातार तीन बार से चुनाव लड़ रही हूं और हार रही हूं यदि आपके दरवाजे कोई जानवर भी बार-बार आता है तो आप उसे अपना बनाते हुए उसे पाल लेते हैं हम जानवर नहीं इंसान हैं आप लोगों के बीच रहना चाहते हैं इस बार आप सब लोग हमें अपना लीजिए और अपना आशीर्वाद और प्यार देकर हमें जीता दीजिए कांग्रेस नेता शौकत खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में जब समाजवादी पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में आने के लिए तैयार नहीं था तब अखिलेश यादव जी के निर्देश पर वह पार्टी के सम्मान के किरन भारती ने चुनाव लड़ा कोरोना महामारी के दौरान पिता व भाई की मौत के कारण मानसिक रूप से काफी टूट गई थी चुनाव आने पर समाजवादी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को बढ़ा का प्रत्याशी बना दिया जिसके विषय में आप लोग भली भांति जानते हैं जिसके लिए संघर्ष किया उसने साथ छोड़ दिया कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी जी ने बुलाकर प्यार और आशीर्वाद देकर किरण भारती को आपके बीच चुनाव लड़ने भेजा है कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता केके त्रिपाठी, संजय मौर्य, हाफिज अब्दुल शकूर, दीपक यादव, बंटी मद्धेशिया, मेहताब रायनी, पंडित हन्सा महाराज सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व कांग्रेश समर्थक महिला परुष उपस्थित रहे |

[horizontal_news]
Right Menu Icon