बलहा विधानसभा के मोतीपुर सिचाई कालोनी मे भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के पक्ष में सभा करने पंहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
सपा,बसपा,कांग्रेस जैसी आसुरी शक्तियां भाजपा को हराने के लिये लगी है अक्षवर लाल गोंड सांसद
बहराइच ।मिहीपुरवा के मोतीपुर सिंचाई कालोनी परिसर मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिह का उडन खटोला लगभग तीन बजे उतरा भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ को देख भदभद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपस्थित जन समूह के चेहरों की खुशी बयां कर रही है जीतेगी तो भाजपा ही सपा कांग्रेस पर कडा प्रहार करते हुये कहा कि इस बार यूपी की जनता परिवार वाद को उखाड फेंकेगी और विकास करने वाले को चुनेगी देश और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओ को बताते हुये वोट करने की अपील की सभा को बहराइच सांसद अछयवर लाल गोंड ने भी जोशीले अंदाज में संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की भाजपा प्रत्याशी ने उपस्थित लोगो से जाने अनजाने में हुयी गलतियों की माफी मांगते हुये पुनः वोट देने की अपील की सभा को श्यामकरण टेकरीवाल ने समापन किया सभा का संचालन नन्हे लाल लोधी ने किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिध आलोक जिंदल,चन्द्रशेखर, घूरेप्रसाद आजाद ,मण्डल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,शिवेन्दर सिंह बलराम मौर्या ,प्रीतम निषाद,प्रमोद पांडेय,जिला पंचायत सदस्य वीरबहादुर प्रकाश,प्रमोद आर्य और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा