Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ह्रदय गति रुकने से हेड मोहर्रिर की हुई मृत्यु

Spread the love

थाना जोगिया उदयपुर में तैनात थे भगवान बलि

सिद्धार्थनगर।थाना जोगिया उदयपुर में नियुक्त हेड मोहर्रिर भगवान बली की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो जाने पर पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर स्थित शहीद स्थल पर डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं गार्द द्वारा सलामी दी गयी ।
प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रातः लगभग 04.00 बजे थाना जोगिया उदयपुर में नियुक्त हेड मोहर्रिर भगवान बली निवासी ग्राम-माल्हनपार, थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर ले जाया गया परंतु हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गयी । जिसके पश्चात उनके परिजनों के आ जाने पर उनकी उपस्थिति में अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर स्थित शहीद स्थल पर डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं गार्द द्वारा सलामी दी गयी । इसके अतिरिक्त  सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर व  ब्रह्मदेव उपाध्याय प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस सिद्धार्थनगर तथा तहसीलदार सिंह प्रभारी नि0 जोगिया उदयपुर द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित किया गया । जिसके बाद मौके पर मौजूद समस्त पुलिस बल व उनके परिजनों द्वारा पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । पुलिस अधीक्षक  द्वारा उनके परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया गया तथा अन्तिम संस्कार हेतु नकद धनराशि, सरकारी वाहन तथा गार्द सहित ससम्मान उनके गृह जनपद रवाना किया गया । मृदुल स्वभाव के धनी मुख्य आरक्षी भगवान बली के इस आकस्मिक निधन से सिद्धार्थनगर पुलिस शोकाकुल है ।
[horizontal_news]
Right Menu Icon