Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बिधान सभा खजनी क्षेत्र सिकरीगंज में गरजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Spread the love

सिकरीगंज /खजनी: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को खजनी क्षेत्र सिकरीगंज में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। बुमिधर डिग्री कालेज के पीछे जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘सपा की सरकार गुड़ा गर्दी चरम पर थी योगी सरकार में कानूनी कार्यवाही को लेकर पूरे देश मे प्रशंशा हुई है ‘।वहीं राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘विपक्षी पार्टियां देश का नाम बदनाम कर रही हैं’।उन्होंने खजनी क्षेत्र के सिकरीगंज में भाजपा की रैली को संबोधित किया और कहा जो हमने कहा वो किया। चुनावी घोषणा पत्र जो भी वादे किये थे वो हमने पूरे किये। हम किसी भी कीमत पर जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे।राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है। कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं बल्कि गरीबो का घर बना रहा है।समाजवादी पार्टी पर साधा निशानारक्षामंत्री राजनाथ ने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर विपक्षियों पर तंज कसा है कि , यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, कहने को समाजवादी हैं, समाजवादी इन्हें छू तक नहीं गया है। समाजवादी वो होता है, जो आम जनता के भय और भूख का समाधान कर सके, वही समाजवादी है। । राहुल गांधी देश को बदनाम कर रहे हैंकेंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खोजी पत्रकार ने क्लेक्शान नामक अखबार में लिखा है, बड़ी संख्या में चीन की सेना के जवान मारे गए हैं। यहां पर राहुल गांधी और कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने ही देश को बदनाम करने पर आमादा हैं, अपने सेना के जवानों शौर्य, सहास और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश कर रही हैं। अब फैसला आपको को करना है कि लोकतांत्रिक व्यव्स्था में इन्हें कैसे जवाब दिया जा सकता है।उन्होंने ये भी कहा कि ‘जब कोरोना का संकट पैदा हुआ था, इस संकट के बाद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए लाकडाउन में सब काम बंद हो गए। उस समय उन लोगों की चिंता करने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया, और आज 80 करोड़ लोगों को भारत के अंदर लोगों को महीने में दो दो बार मुफ्त राशन मुहैय्या कराया जा रहा है। दुनिया के किसी देश में यह देखने को नहीं मिलेगा, जो आज हमारे भारत में प्रधानमंत्री जी ने किया है।भोजपुरी में बात कर जनता पूछा जबाब खजनी क्षेत्र सिकरीगंज में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोजपुरी में बात कर जनता को कायल कर दिया । हर सवाल जबाब भोजपुरी में पूछा ,राशन मिलना सड़क ब्यवस्था से लेकर सभी समस्याओं पर रूबरू हुए ।बिधवा महिलाओ को मिलेगा 1500पेंशन जनसभा के बीच श्री सिंह ने कहा अब तक बिधवा व बुजुर्ग महिलाओ को 500 मिलेते थे अव सरकार 1500 की रकम देगी ।सभा में मंडल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जुगुनू दुबे उर्फ कृपाशंकर दुबे ,हरी प्रसाद उमेश जायसवाल,सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह अजय ओझा एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon