Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आगामी 3 मार्च को होने वाले मतदान से पहले आईटीएम चेहरी में आज दूसरे दिन 289 मतदान कार्मिकों पोस्टल बैलेट से दिया वोट

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज। छठवें चरण का मतदान आगामी 3 मार्च को होना है लेकिन मतदान कराने से पहले चुनाव कराने वाले कर्मचारियों का आईटीएम चेहरी के प्रशिक्षण शिविर में मतदान शुरू हो गया है दूसरे दिन 289 मतदान कार्मिकों ने सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव के लिए पोस्टल बैलट पेपर से मतदान किया मतदान के बाद कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अपने मतदान की जानकारी देते हुए जिले के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत् परिषद मतदान करने का आह्वान किया प्रत्याशियों के चयन के सवाल पर वोट देने वाले कर्मचारियों ने कहा कि जो उनकी नजर में योग्य प्रत्याशी है उसी के चुनाव चिन्ह पर गोपनीय तरीके से वोट दिया गया है पर जो रुझान मिल रहे हैं उसे भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है कांग्रेस व बसपा के खाते में भी वोट जा रहा है भाजपा व सपा गठबंधन व कुछ विधानसभा में निर्दल प्रत्याशियों को ही वोट मिल रहा है आईटीएम चेहरी में दो पारियों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 305 से 456 तक और द्वितीय पाली में माइक्रो ऑब्जर्वर संख्या 1 से 455 तक कुल 900 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों में मतदान पीठासीन/ प्रथम मतदान अधिकारी/ द्वितीय मतदान अधिकारी/ तृतीय मतदान अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर शामिल थे यह प्रशिक्षण 19 फरवरी से 27 फरवरी तक संचालित किया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर में मतदान कार्मिकों को मौखिक और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देने के अतिरिक्त नाट्य रूपांतरण द्वारा भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई इस दौरान मदान करते समय पैदा होने वाली दिक्कतों पर जोर दिया गया आइए देखते हैं किस विधानसभा में कितने वोट पड़े आईटीएम चेहरी के निर्वाचन प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन रविवार को पनियारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 39, सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 103, फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए 13, नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 53,सिसवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 81 मतदान कार्मिकों ने मतदान किया सभी मतदान पोस्टल बैलट पेपर के जरिए किया गया इस प्रशिक्षण में 19 कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उच्च अधिकारियों द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई 27 फरवरी तक ट्रेनिंग लेने का दिया गया अल्टीमेटम पोलिंग पार्टियों के निर्वाचन प्रशिक्षण में रविवार को कुल19 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिन्हें चेतावनी जारी करते हुए 27 तक प्रशिक्षण लेने का आदेश जारी किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर साईं तेजा सिलम अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा पीडी राज करन पाल जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon