रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज। जिले के शास्त्री नगर में आई बारात ठुमका लगाने के चक्कर में खूब चले लाठी-डंडे ईट पत्थर की बाराती अपने आपको छिपने हेतु मजबूर हो गए दो लोगों के सिर फटे काफी गंभीर चोटें आईं हैं कोतवाली पुलिस ने 24 पर किए मुकदमे दर्ज आठ लोगों को मौके पर किया गया गिरफ्तार बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं मारपीट में दो बारातियों के सिर फटने से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है मारपीट इतना बढ़ गई थी कि बराती अपने बचाव के लिए इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाने लगे सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ बारातियों के सिर फट गए हैं और लगभग 3 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए डायल 112 कहा जरिए सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बीच बचाव का कार्य शुरू कर दिया परंतु उपद्रवियों का मन इतना बढ़ गया था कि वह कोतवाली पुलिस से ही उलझ गए थोड़ी देर बाद ही कोतवाल रवि राय घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उपद्रवीयों पर कड़ी कार्रवाई की गई,और कुछ उपद्रवी खिसक लिए इस मामले में दूल्हे के जीजा की तहरीर पर 24 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है इसमें से नामजद 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सोहरवलिया कला निवासी रमेश जायसवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके साले की बारात शास्त्री नगर के एक मैरिज हाउस में आई थी द्वार पूजा के समय बराती अपनी राजी खुशी से नाच रहे थे उसी दौरान कुछ मनबढ़ दबंग किस्म के लोग बारात में पहुंच गए और नाचने गाने तथा ठुमके लगाने डीजे आदि के चक्कर में बारातियों से वादविवाद इतना बढ़ कि उपद्रवी अपने अन्य साथियों को फोन के जरिए बुला लिए और बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने पीटने लगे जिसमें 2 बारातियों की सिर फट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बरात में आई कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए घटनास्थल पर डायल 112 के जरिये सूचना पर कोतवाली पुलिस फौरन मैरिज हाउस पहुंची घायलों को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने लगी इस पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से झड़प और बदसलूकी करने लगे पुलिसकर्मियों ने फोन कर कोबरा पुलिस को बुला लिया और वहां से आगे बढ़ने के बाद रास्ते में फिर पुलिस की गाड़ी रोक कर उपद्रवियों द्वारा उसमें बैठे घायल बारातियों को उतारने का बड़ा दुस्साहस किया इस पर पुलिसकर्मियों ने कोतवाली फोन कर और पुलिस बल मंगा लिया किसी तरह घायलों का उपचार कराने जिला अस्पताल ले गए आरोप है कि वहा भी उपद्रवी पहुंच गए तब तक घटना की सूचना कोतवाल रवि राय के पास पहुंच चुकी थी वह अपने मय फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस एक्शन मोड में आई 8 लोग तत्काल पकड़ लिए गए पुलिस की सख्त कार्रवाई देख अन्य आरोपी भाग खड़े हुए कोतवाल रवि राय ने बताया कि दूल्हे के जीजा की तहरीर पर पुलिस ने रोहित पुत्र रामसनेही कनौजिया शिवनगर आशुतोष पटेल पुत्र दिनेश पटेल जयप्रकाश नगर निखिल वर्मा पुत्र राजेश वर्मा हनुमानगढ़ी कस्बा महाराजगंज आशीष राज अंबेडकर वार्ड राहुल पांडे राजीव नगर रंजीत गौतम इंदिरानगर राहुल कुमार अंबेडकर नगर वार्ड निरंकार निवासी अंबेडकर नगर व 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 323, 504, 506, 427, आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस अग्रीम कार्रवाई मे जुट गई है



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।