Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अंत्येष्टि स्थल कहीं बिकाऊ तो नहीं हो गए जिम्मेदार

Spread the love

बाराबंकी । जनपद के विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत गोबरहा में लगभग 4 वर्ष पूर्व बना शवदाह/अन्त्येष्टि स्थल भ्रष्टाचार व भारी कमीशन खोरी के चलते इसका अस्तित्व समापन की ओर है। बताते चलें कि 4 वर्ष पूर्व गोबरहा ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान व पंचायत सचिव के कार्यकाल में गोबरहा अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य कराया गया था। अंत्येष्टि स्थल निर्माण में घटिया व मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया जिससे अंत्येष्टि स्थल अपने अस्तित्व को खो रहा है । सूत्रों की माने तो इसके निर्माण में तत्कालीन प्रधान व तत्कालीन सचिव के साथ साथ जे.ई.,तकनीकी सहायक व ब्लॉक के कुछ अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी इस सरकारी धन के बंदरबांट में सम्मिलित रहे हैं । क्षेत्र में चर्चा के मुताबिक गोबरहा अंत्येष्टि स्थल की यदि निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए तो इसमें ब्लॉक के कई अधिकारी व कर्मचारी कानूनी शिकंजे में फसेंगे । लगभग 4 वर्षों में ही अंत्येष्टि स्थल की बाउंड्री वाल अपना अस्तित्व खो चुकी है। टीन शेड की लगी टीन गायब हो गई है, स्थल पर लगा हैंड पंप भी बदहाल है। वर्तमान में गोबरहा अंत्येष्टि स्थल पर पुआल ,सूखी झाड़ियां ,तथा गोबर के उपलों के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों की माने तो इसमें तत्कालीन प्रधान व सचिव व कुछ अन्य जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लाखों रुपए का गबन अंत्येष्टि स्थल निर्माण में किया गया है। गांव वासियों का कहना है कि इस अंत्येष्टि स्थल में भारी कमीशन खोरी, सरकारी धन का बंदरबांट व निर्माण कार्य में धांधली की गई है। इस संबंध में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई किंतु शिकायत पर कार्रवाई करना तो दूर अधिकारियों ने जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा। बताते चलें कि महादेवा से गणेशपुर मार्ग पर गोबरहा पंचायत में यह अंत्येष्टि स्थल बना हुआ है जो कि कमीशन खोरी की भेंट चढ़ अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। पांच वर्ष भी इस अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के नहीं व्यतीत हुए और यह जर्जर हो कर अपना अस्तित्व खो रहा है। इसके निर्माण के समय कोई जिम्मेदार अधिकारियों ने निरीक्षण किया या नहीं या भी सवालों के घेरे में है। अंत्येष्टि स्थल की स्थिति को देखकर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon