Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिम्मेदार मौन- दुर्दशा पर आंसू बहा रहा आंगनबाड़ी केंद्र

Spread the love

बाराबंकी ।जनपद के विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लैन के मझौनी ग्राम में बना आंगनबाड़ी केंद्र का नवनिर्मित भवन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है। विगत दो वर्ष पूर्व इस केंद्र का निर्माण हुआ था जिसमें आज तक आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो सका। वर्तमान में भवन के खिड़कियों के शीशे व दरवाजे टूटे हुए हैं । भवन के अंदर बने कक्ष तथा कार्यालय के अंदर आवारा पशुओं का गोबर का ढेर लगा हुआ है। परिसर में लगे नल पर भारी गंदगी व जलजमाव की स्थिति है।

बताते चलें कि सत्ताधारी दल के ब्लॉक प्रमुख का मूल आवास व पैतृक गांव भी है। इस संबंध में जब सीडीपीओ रामनगर से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने भवन के हैंडवर होने की बात बताई तथा टूटे हुए दरवाजे खिड़कियों व अन्य से संबंधित सीडीपीओ ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से इस संबंध में बात की जा चुकी है शीघ्र ही कोई निदान निकाला जाएगा । आंगनबाड़ी कार्यकत्री वंदना अवस्थी से जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने भवन के हैंडवर न होने की बात बताई। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले को शीघ्र ही दिखाया जाएगा। अब देखना यह है कि इस मामले पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या फिर अधिकारियों की यही रटी रटाई भाषा -“मामला संज्ञान में आया है ,देख लिया जाएगा” कह कर के अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon