बहराइच । भाजपा व अपना दल (एस) एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा ने क्षेत्र भर्मण कर लोगों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में बघौरा,पटना, भगवानपुर करिनंगा,हथियाबोझी, सहित कई गांव जनसंपर्क करते हुए जनता से मिलकर मिशन 2022 के फतेह करने के लिए आशीर्वाद रूपी वोट मांगा। और जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद जो काम 10 साल से जो विकास कार्य नहीं हुआ है वह सभी विकास कार्य काम को करवाने का आश्वासन दिया। प्रत्याशी ने कहा की सभी जनता के सुख दुख में हमेशा शामिल रहूंगा।अपना दल (एस) के जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा ने बताया की जनसंपर्क के दौरान, पंकज कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल अपना दल (एस), संजय साहू, डॉ लालता प्रसाद वर्मा, पेशकार पटेल, प्रमोद पटेल, सौरभ वर्मा, ऊसा शर्मा, अनिल कुमार मिश्रा ,राजकुमार वर्मा भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रुपईडीहा, अरविंद चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजवापुर शोभाराम वर्मा, गणेश शंकर वर्मा, राविज वर्मा, दीपक चौधरी जिला अध्यक्ष छात्र मंच अपना दल (एस) एवं भाजपा व अपना दल (एस) के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।
भाजपा एवं अपना दल (एस) संयुक्त प्रत्याशी ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा