सिसवा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी प्रेमसागर पटेल के भांजे ने थामा सपा का दामन मामा की मुश्किलें बढ़ाई
रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
सिसवा विधानसभा, महराजगंज।जनपद महराजगंज के हाँट सीट कही जाने वाली सिसवा नगरपालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बरवां कला के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज प्रत्याशी विधायक प्रेमसागर पटेल के सगे भांजे मनीष पटेल ने ऐन मौके पर सपा के बरिष्ठ नेता सुनील सिंह की मौजूदगी में मामा का साथ छोड़ सपा की सवारी कर ली है।वहीं पर समाजवादियों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक की नैया डूब गई है।मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा विधान सभा 317 से भाजपा के प्रत्याशी विधायक प्रेमसागर पटेल की आये दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।उक्त विधायक के भांजे मनीष पटेल ने मामा यानी भाजपा का साथ छोड़ साइकिल की सवारी कर ली है। मामला सिसवा से भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल के भांजे का है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मीयां बढ़ गई है।आपको बताते चलें कि सिसवा ब्लॉक के ग्राम बरवा कलाँ के निवासी और भाजपा प्रत्याशी के सगे भांजे मनीष पटेल ने मामा का साथ छोड़ दिया है। अब वह सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गये हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। इस राजनीतिक घटनाक्रम के साथ ही भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।वहीं पर भाजपा के कुछ दिग्गज नेताओं का कहना है कि जिसका कोई जनाधार नहीं उसका आना जाना कोई मायने नहीं रखता ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।