Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बैंक आफ इंडिया के खाता धारक के खाते में पंचायत निधि का पैसा बार-बार आने से खाताधारक परेशान

Spread the love

बाराबंकी । जनपद अंतर्गत तहसील रामनगर के एक पत्रकार के खाते में ग्राम पंचायत निधि का पैसा दो बार डाले जाने से खाताधारक परेशान हैं तथा उनका कहना है कि मेरे खाते में पैसा डाल कर मेरी छवि धूमिल की जा रही है प्राप्त विवरण के अनुसार ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत दरवेशपुर के तत्कालीन प्रधान राम कैलाश व पंचायत सचिव द्वारा खाताधारक कृष्ण कुमार शुक्ला के खाते में लगातार दो बार पैसे डाले जा चुके एक ईमानदार स्वच्छ छवि के पत्रकार को किया परेशान किया जा रहा है।

प्राप्त विवरण के अनुसार सिरौलीगौसपुर ब्लाक के ग्राम प्रधान दरवेशपुर राम कैलाश के द्वारा खाताधारक कृष्ण कुमार पुत्र शिव सागर शुक्ला निवासी लोहटी जई के खाता संख्या 750220110000156बैंक आफ इंडिया बहरामघाट में दिनाँक 2/03/2020 को भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा 58500 रुपये कृष्ण कुमार के खाते में डाले गए जिस पर ब्लॉक के एडीओ पंचायत अभय कुमार शुक्ला ने कृष्ण कुमार को फोन करके अवगत कराया तथा कई प्रतिष्ठित लोग के कहने पर प्रधान दरवेशपुर राम कैलाश को बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक के यशवंत कुमार के सामने चेक द्वारा दिनांक 14/9/ 2020 को 58500 रुपये राम कैलाश को दे दिए गए खाता धारक के अनुसार उसने यह भी चेतावनी दी थी कि दोबारा मेरे खाते में पैसा ना डाला जाए लेकिन खाते में पुनः 14/9/ 2020 को 50197रुपये आ गए तब ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत अभय शुक्ला द्वारा दोबारा फिर पैसे वापस करने का दबाव बनाया गया जिस पर तत्कालीन बैंक मैनेजर यशवंत कुमार यादव कृष्ण कुमार शुक्ला ने साफ मना किया कि पैसा नहीं वापस होगा क्योंकि बार-बार कहने के बावजूद मेरे खाते में पैसा क्यों डाला जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि यह भ्रष्टाचार का पैसा है। इस संबंध में खाताधारक के द्वारा थाना व संबंधित बैंक में भी अवगत कराया जा चुका है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon