रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
बृजमनगंज,महराजगंज।जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज के गांव हाता बेला हरैया से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बृजमनगंज के क्षेत्र एक खेत में एक नवजात बच्चे का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। और ग्रामीणों द्वारा कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अग्रीम कार्रवाई में जुट गई है। मामल को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार नवजात का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी देखने को मिल रही है।यहघटनाक्रम हाता बेला हरैया के पास के गांव की कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ एक खेतों में सरसों की डंठल लेने गई हुई थी। खेत में पहुंचने के बाद अचानक उनकी नजर खेत में एक नवजात शिशु के शव पर पड़ी, जिसे देखकर महिलाएं और बच्चे दोनों भयभीत हो गए। डर के कारण उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर तुरंत ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद इस बारे में थाना बृजमनगंज को सूचित किया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।अभी तक इस अज्ञात नवजात के शव का पता नही चल पाया है। शव का सिर धड़ से अलग पाया गया है। शव देखने वालों का कहना है कि बच्चे का शव देख उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि नवजात शिशु का सिर किसी जानवर ने नोचकर खाया है। यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई है। साथ ही इस शव को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।पुलिस का कहना है कि इस घटना की गुत्थी बहुत जल्द सुलझा ली जायेगी
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।