सपा के उम्मीदवार को शिक्षा मित्र, बीएड, टेट के शिक्षित बेरोजगार नवजवानों का अपार जनसमर्थन मिलने की उम्मीद
रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा ,
ठूठीबारी, महराजगंज।जनपद की मशहूर और हाँट सीट सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी , सुभासपा , जनवादी पार्टी ( सो)अपना दल ( क ) गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को चुनाव में समर्थन देने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और उनका सियासी पलड़ा लगातार भारी होता जा रहा है । मंगलवार को सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने के लिये बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र , बीएड TET के अचयनित बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के नौजवान खुलकर सामने आये । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ , बीएड टेट 2011 अचनियत बेरोजगार एसोसिएशन जैसे प्रमुख संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र , बीएड टेट के अचयनित हजारों बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के लोगों ने सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपना पूरा सहयोग देने का ऐलान किया और उन्हें एक लिखित समर्थन पत्र सौंपाउत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सुशील कुमार टिबड़ेवाल को दिये अपने लिखित समर्थन पत्र में उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस चुनाव में एक – एक शिक्षा मित्र उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है । समर्थन पत्र देने वालों में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता , जिला मंत्री महेश सिंह , प्रवक्ता दयानंद पटेल , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश , मंजलीय उपाध्यक्ष मुन्नु निषाद समेत संघ से जुड़े कई अन्य लोग शामिल हैं ।रह बीएड टेट 2011 अचनियत बेरोजगार एसोसिएशन ने भी सिसवा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि 10 मार्च में अखिलेश यादव की अगुवाई में यूपी में सपा सरकार बनेगी और उसके बाद उन्हें न्याय मिल सकेगा । समर्थन पत्र देने वालों जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद समेत संगठन के जुड़े कई पदाधिकारी शामिल रहे । सिसवा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को उक्त संगठनों के अलावा अब तक विभिन्न पार्टियों के नेताओं और संस्थाओं का समर्थन मिल चुका है और चुनाव में उनके पक्ष में आने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है ।बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद यादव ने भी अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया । विनोद यादव ने सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन दिया है । इस तरह सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में बढ़ते जनाधार से उनका सियासी पलड़ा भारी होता जा रहा हैअब देखा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता का समर्थन किस रूप में मिलता है आने वाले10 मार्च को पता चल पायेगा।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।