बाराबंकी । दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के महमूदाबाद में भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा के पक्ष में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा जनसभा आयोजित की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच वर्षों में विकास के नए पंख लगाने का कार्य किया है जिससे विपक्ष के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई । आज उत्तर प्रदेश में जिस तेज गति के साथ सड़क पुल हाईवे मेट्रो आदि का निर्माण हो रहा है। उससे गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आया है। बाराबंकी के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा को सरदार वल्लभभाई पटेल व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं सोनेलाल पटेल के साथ महापुरुषों की श्रेणी में खड़ा करते हुए उनको नमन किया। जनसभा में उमड़ा जनसैलाब का उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 27 तारीख को आपका जोश सतीश शर्मा के विरोधियों का होश उड़ाने का काम करेगा। क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी को बंपर वोटों से जीता कर दोबारा विधानसभा में भेजने का कार्य करेगी। आप लोगो ने 2017 में सपा की सरकार को बहार का रास्ता दिखाया था। भाजपा उम्मीदवार विधायक सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आपकी नहीं यह क्षेत्र के सम्मान की लड़ाई है। इसलिए आने वाली 27 तारीख को कमल का बटन दबाकर आशीर्वाद देने का काम करें। सभा को हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव विवेकानंद पाण्डेय जगदीश गुप्ता चेयरमैन जवाहर लाल वर्मा चंद्रशेखर वर्मा परमेंद्र सिंह संजय रावत पुष्पेंद्र शुक्ला मुलायम यादव राकेश लोधी नीलू वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। जनसभा में काफी जनसैलाब उपस्थित रहा।
समाजवादी सरकार में गुंडाराज कायम रहा -अनुप्रिया पटेल

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।