रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान
बृजमनगंज,महराजगंज।जनपद के बृजमनगंज थाना तथा धानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जुनरबी में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट अंधाधुंध चले लाठी डंडे से एक युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार घटना बृजमनगंज थाना क्षेत्र की है।विगत कुछ वर्षों से उक्त गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक की मौत हो गई। सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम सभा करमहवा के टोला जुनरबी मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए जिसमें जोगेंद्र गौड़ को गंभीर चोट आईं। परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज कराने हेतु अस्पताल ले जाते समय उक्त युवक की मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही पुरे गांव तथा इलाके में हड़कंप मच गया उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए मौके वारदात पर पर तनाव की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई।सुत्रों से मिली जानकारी के रूप में जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव में दो पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि कई बार तूतू मै मै वादविवाद गालीगलौज दोनों पक्ष के लोगों से हो चुका था एक पक्ष के लोग जब दूसरे पक्ष के जमीन पर कब्जा करना चाहा तो दूसरा पक्ष भी अपनी जमीन बचाने हेतु मारपीट पर आमादा हो गया।दोनों पक्षों में खुब जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे इस मारपीट के दौरान जोगेंद्रगौड़ सहित कई लोग घायल हो गए।अस्पताल ले जाते समय जोगेंद्र की मौत हो गई।घटना की जानकारी पुलिस को जैसे मिली घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई है इधर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है वहीं पर गांव तथा क्षेत्र में सन्नाटे की स्थिति बनी हुई है
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।