संतकबीरनगर। निकट अशर्फी धर्मशाला बनियबरी खलीलाबाद में मैजिक टच मेकओवर लेडिज ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन रविवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर सविता चतुर्वेदी ने ब्यूटी पार्लर संचालिका अर्चना सिंह को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर खुलने से यहाँ कि महिलाओं को काफी सुविधाये मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर आजकल के समय मे महिलाओं का एक जरूरत बन गयी है।जरूरत को देखते हुए अर्चना सिंह ने ये पार्लर खोला है।जिसकी साज सज्जा काफी अच्छी है।महिलाओं को इससे काफी अच्छा लाभ मिलेगी।उन्होंने यह फिर से शुभकामना देते हुए कहा कि महिलाएं यहाँ पर आये और सुविधाओं का लाभ ले।

ब्यूटी पार्लर की संचालिका अर्चना सिंह ने सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे वहां हेयर कटिंग,हेयर स्पा,हेयर हाइलाइटिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग, थ्रेडिंग, स्क्रब, फेशियल एवं शादी विवाह एवं अन्य शुभ अवसरों पर लाइट मेकअप, एचडी मेकअप, एयर ब्रश, मेकअप, लहंगा, ज्वेलरी बुकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर

भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कमला गौड़, सत्या दुबे, अमरीश कुमार पाण्डेय,

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उर्मिला त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, राजेश उर्फ पप्पू सिंह,मुस्कान रोहित पाण्डेय, श्वेता सिंह, रमेश यादव, काजल, मनमोहन पाण्डेय पार्वती देवी,तपस्या सिंह रानी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पार्लर संचालिका अर्चना सिंह ने आये हुए अथितियो का आभार व्यक्त किया।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा